मेरे ब्लॉग परिवार के सदस्य

शुक्रवार, 5 जुलाई 2013

ग़ज़ल


एक और हिंदी ग़ज़ल आप के समक्ष प्रस्तुत है

ग़ज़ल
************

कैसे बिसराऊं भला बीता हुआ पल कोई
कल्पनाओं में जो बजती रहे पायल कोई
****
कोई संवाद नहीं और कोई संबंध नहीं
भाव जीवन में नहीं रह गया कोमल कोई
****
कितनी चिंताओं का वो बोझ लिये फिरता है
अब न बचपन है, न बच्चा रहा चंचल कोई
****
कैसी संवेदना, कैसी करुणा और दया
हम ने जब छोड़ दिया रस्ते पे घायल कोई
****
कामना है कि बनूँ ऐसी बयारें इक दिन
कर सकूँ तपता हुआ मन कभी शीतल कोई
****
अब न करना कभी साहस उसे तुम छलने का
हिरनियाँ भी हैं सबल, समझे न निर्बल कोई
****
ऐ ’ शेफ़ा’ छोड़ गई माँ तेरी जब से तुझ को
वैसा स्पर्श मिला तुझ को न आँचल कोई
**************************************

38 टिप्‍पणियां:

  1. कैसी संवेदना, कैसी करुणा और दया
    हम ने जब छोड़ दिया रस्ते पे घायल कोई

    गहन वेदना से भरी ....बहुत अच्छी रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह दी.....
    लाजवाब ग़ज़ल है......
    दाद कबूल करें.

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  3. दुखद खबर। अफ़सोस ।
    हौसला बनायें रखें।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी अनूप जी ,,ये तो ऐसी क्षति है जो कभी पूरी नहीं हो सकती

      हटाएं
    2. जी अनूप जी, ये कमी तो हमेशा रहेगी

      हटाएं
  4. कितनी चिंताओं का वो बोझ लिये फिरता है
    अब न बचपन है, न बच्चा रहा चंचल कोई

    गज़ब की अभिव्यक्ति हमेशा की तरह ..
    आप लाजवाब है..
    मंगल कामनाएं आपको !

    जवाब देंहटाएं
  5. कामना है कि बनूँ ऐसी बयारें इक दिन
    कर सकूँ तपता हुआ मन कभी शीतल कोई....

    अच्छी ग़ज़ल हुई है. लेकिन पता नहीं क्यों मुझे लग रहा है कि आजकल तुम ग़ज़ल कहने के पहले तय कर लेती हो कि हिंदी में कहनी है या उर्दू में. अपनी गजलों की भाषा बदलने की कोशिश कर रही हो. यदि ऐसा है तो मैं कहूँगा कि ग़ज़ल के शेरों को अपने लफ्ज़ खुद ढूँढने दो चाहे वह जिस भी ज़ुबान के हों. उन्हें अपनी भाषा खुद तय करने दो. यदि ऐसा कोई प्रयास नहीं है तो कोई बात नहीं.

    जवाब देंहटाएं
  6. बधाई हो ..इन खुबसूरत भावो पर !
    कैसी संवेदना, कैसी करुणा और दया
    हम ने जब छोड़ दिया रस्ते पे घायल कोई

    जवाब देंहटाएं
  7. अब न करना कभी साहस उसे तुम छलने का
    हिरनियाँ भी हैं सबल, समझे न निर्बल कोई

    वाह बहुत खूबसूरत गजल

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह....बहुत ही खूबसूरत ग़ज़ल ,एक-एक शेर पर दाद देती हूँ...
    आज की इनसानी फितरत को गहराई से रेखांकित करती ग़ज़ल....
    साभार....

    जवाब देंहटाएं
  9. इस्मत आपा!
    आज बस खड़े होकर तालियाँ बजा रहा हूँ... ये हिन्दी और उर्दू ग़ज़ल से अलग एक मुख्तलिफ अन्दाज़ में दिल से निकली गज़ल... और मक्ता आँखों में नमी छोड़ जाता है!! बहुत खूबसूरत!!

    जवाब देंहटाएं
  10. जीवन के विभिन्न पहलु और सरोकार तलाशता हुआ इक अनोखा प्रयास .... अच्छा सम्प्रेषण है !
    बधाई स्वीकारें

    जवाब देंहटाएं
  11. "आया भी मैं, गया भी मैं,
    गीत है ये गिला नहीं,
    हमने ये कहा भला,
    हमको कोई मिला नहीं?"
    शानदार गीत है इस्मत. मैं तुम्हारे खयालात का कायल हूँ और तुम्हारे कलम की दाद देता हूँ...!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शुक्रिया आनंद भैया
      आपका आशीर्वाद मिलता रहा तो कुछ सार्थक लिख पाऊं शायद

      हटाएं
  12. कैसी संवेदना, कैसी करुणा और दया
    हम ने जब छोड़ दिया रस्ते पे घायल कोई ..

    आपकी ग़ज़लें हमेशा की तरह ताजगी का एहसास लिए ... सामाजिक सरोकार लिए ... भावनाओं से ओत-प्रोत कुछ न कुछ कहती हुई होती हैं ...
    हर शेर इस गज़ल का अलग अंदाज लिए है ... बहुत खूब ...

    जवाब देंहटाएं
  13. ग़ज़ल की हर शेर आपकी संवेदनशीलता को शब्द देते है . अद्भुत दी.

    जवाब देंहटाएं
  14. कामना है कि बनूँ ऐसी बयारें इक दिन
    कर सकूँ तपता हुआ मन कभी शीतल कोई

    वाह!

    जवाब देंहटाएं
  15. शहरोज के रंचाना संसार से आपके ब्‍लॉग का लिंक मिला और य़कीन मानिये यहां आकर मुझे बहुत अच्‍छा लगा. आपके ब्‍लॉग के साथ जुड़ रही हूं जादुई शब्‍दों को पढ़ने के लिए...

    माही एस

    जवाब देंहटाएं
  16. अब न करना कभी साहस उसे तुम छलने का
    हिरनियाँ भी हैं सबल, समझे न निर्बल कोई

    वाह बहुत बहुत बहुत खूबसूरत गजल

    जवाब देंहटाएं
  17. आपके ब्लाग पर पहली बार आना हुआ,वाकई मन मोह लिया।
    ढेरों बधाई इस सुन्दर भावाभ्यक्ति के लिए आदरेया।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  18. कोई संवाद नहीं और कोई संबंध नहीं
    भाव जीवन में नहीं रह गया कोमल कोई

    पहली बार आपके ब्लॉग पर आना हुआ .बहुत उम्दा पोस्ट हैं यहाँ बार बार आना होगा अब यहाँ ... निशब्द करती रचनाये पढने का मोह रहेगा हमेशा


    कभी हमारे ब्लॉग के लिय समय निकालिएगा

    जवाब देंहटाएं

ख़ैरख़्वाहों के मुख़्लिस मशवरों का हमेशा इस्तक़्बाल है
शुक्रिया