मेरे ब्लॉग परिवार के सदस्य

सोमवार, 20 दिसंबर 2010

गोवा में मुहर्रम का ये रूप

गोवा में मुहर्रम का ये रूप 
_____________________
मुहर्रम के बारे में सभी को ज्ञात है कि ये ख़ुशी का त्योहार नहीं बल्कि पैग़ंबर 
साहब के नवासे हज़रत इमाम हुसैन (अ.स.) ,उन के परिवार और मित्रों के 
द्वारा दी गई क़ुर्बानियों की यादगार स्वरूप शोक के दिन हैं .
भारत के एक छोटे से राज्य गोवा में एक स्थान है 'बागा’ जहां यौम ए आशूरा 
(१० मुहर्रम) को उन शहीदों की स्मृति में एक रक्त-दान शिविर काभी आयोजन 
किया गया .यहां ये शिविर पिछले ५ वर्षों से आयोजित किया जा रहा है जिस में 
प्रति वर्ष रक्तदाताओं की संख्या क्रमश: बढ़ती ही जा रही है .

९ मुहर्रम की रात से मजलिसें (प्रवचन) करने ,रात्रि जागरण और फिर सारे 
दिन की इबादतों के पश्चात शाम को ९२ लोगों ने रक्त-दान कर के इस पावन 
कार्य में भाग लिया जिन में विभिन्न धर्मों ,विभिन्न प्रांतों के लोग ,महिलाएं ,
पुरुष ,यहां तक कि विदेशी लोग भी शामिल हुए  .

गोवा मेडिकल कॉलेज के डॉ.संजय के सौजन्य से ये शिविर संपन्न  हो सका ,
इस शिविर की विशेष बात ये थी कि प्रत्येक व्यक्ति ने इस में नि:स्वार्थ
भावना से अपना भरपूर योगदान दिया और इसे एकता ,भाईचारे,इंसानियत 
और शांति संदेश के रूप में स्थापित किया .