मेरे ब्लॉग परिवार के सदस्य

रविवार, 5 दिसंबर 2010

शुक्रिया

"शुक्रिया ,अविनाश जी "
_____________________

गोवा की प्राकृतिक सुंदरता के बारे में कौन नहीं जानता,
ऊपर वाले ने दिल खोल कर प्राकृतिक सौंदर्य की दौलत बख़्शी है. कई वर्षों से गोवा की इस हरी भरी वसुंधरा पर 
एक आयोजन किया जा रहा है iffi  (international film festival of India) का ,इस आयोजन को सफल बनाने वाले
कर्मठ दल के सदस्यों में एक नाम है ’अविनाश वाचस्पति जी’ का
ब्लॉग जगत इस नाम से भली भांति परिचित है ,उन से मेरी मुलाक़ात गोवा में ही हुई ,अविनाश जी के बारे में क्या कहूं बस ये समझ लीजिये कि एक सरल ,विचारवान ,सुशिक्षित ,सुसंकृत, सज्जनता के प्रतीक साहित्य को और अपने काम को समर्पित व्यक्तित्व का नाम है "अविनाश वाचस्पति" ,  उन के ही सौजन्य से इस बार हम iffi के समापन समारोह का भी आनंद उठा सके  जिस अनुभव से हम इतने वर्षों में भी वंचित थे .
इतनी मसरूफ़ियत के बावजूद भी अविनाश जी हमारे ग़रीबख़ाने पर तशरीफ़ लाए I. हम ने ब्लॉगिंग पर 
ब्लॉगिंग के नियमों और आचार संहिता आदि पर चर्चा की ,उन्होंने मुझे ब्लॉगिंग से संबंधित महत्वपूर्ण बातें भी सिखाईं 
आज ४ दिसंबर को दिल्ली  जाते समय  उन्होंने फ़ोन पर बात कर के विदा ली
इन सारी बातों और सार्थक मुलाक़ातों लिये अविनाश जी का बहुत बहुत शुक्रिया अदा करना चाहती हूंकि जिन के कारण मुझे कुछ सीखने को मिला
बहुत बहुत शुक्रिया अविनाश जी