मेरे ब्लॉग परिवार के सदस्य

बुधवार, 23 मई 2012

२ माह के वक़फ़े के बाद एक ग़ज़ल हाज़िर ए ख़िदमत है  
आप सब के क़ीमती मश्वरों का इंतेज़ार रहेगा 
शुक्रिया

......हमनवा नहीं होता 
________________________

वो जो मुझ से ख़फ़ा नहीं होता
दर्द हद से सिवा नहीं होता
*****
हमज़बाँ तो बहुत मिले लेकिन
क्यों कोई हमनवा नहीं होता
*****
आग बस्ती की वो बुझाता तो
उस का घर भी जला नहीं होता
*****
कोई कोशिश कभी तो की होती
तुम से कुछ भी छिपा नहीं होता
*****
जाग जाते अगर ज़रा पहले
सानेहा ये हुआ नहीं होता
*****
फ़िक्र रोटी की जो नहीं होती
कोई अपना जुदा नहीं होता
*****
तुम मसीहाई को जो आ जाते
ख़ौफ़ मुझ को ’शेफ़ा’ नहीं होता
********************************
सिवा= ज़्यादा ; सानेहा= दुर्घटना

17 टिप्‍पणियां:

  1. सबसे पहले तो खुशामदीद .
    ग़ज़ल के बारे में अपने अल्पज्ञान से बस इतना कह सकता हूँ की आपने जीवन की सच्चाई को तरफ अभीष्ट इशारा किया है . रोटी की तलाश में अपनों से जुदा होना कष्ट प्रदायिनी प्रक्रिया है लेकिन ये मंजर तो आब आम है .

    जवाब देंहटाएं
  2. पता नहीं क्या समस्या है कुछ टिप्पणियाँ प्रकाशित नहीं हो पा रही हैं ,मेल से प्राप्त नीरज जी की टिप्पणी __

    आग बस्ती की वो बुझाता तो
    उस का घर भी जला नहीं होता

    सुभान अल्लाह...बहुत खूबसूरत शेर कहें हैं आपने...इतनी मुद्दत बाद लौटी हैं और निहायत खूबसूरत ग़ज़ल के साथ लौटी हैं...खुश आमदीद...इस लाजवाब ग़ज़ल के लिए जिसका हर अशार अनमोल है ढेरों दाद कबूल करें.

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  3. वो जो मुझ से ख़फ़ा नहीं होता
    दर्द हद से सिवा नहीं होता
    *****
    हमज़बाँ तो बहुत मिले लेकिन
    क्यों कोई हमनवा नहीं होता
    बहुत खूब कहा है आपने ...आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  4. आग बस्ती की वो बुझाता तो
    उस का घर भी जला नहीं होता

    फ़िक्र रोटी की जो नहीं होती
    कोई अपना जुदा नहीं होता

    खूबसूरत ग़ज़ल और बेहतरीन शेर, वाह!!

    जवाब देंहटाएं
  5. फ़िक्र रोटी की जो नहीं होती
    कोई अपना जुदा नहीं होता...
    ....
    एक रोटी के खातिर यूँ सिमटे सभी
    कि अब कुछ खाने का जी नहीं करता

    जवाब देंहटाएं
  6. दिगंबर नासवा जी की टिप्पणी___


    दिगम्बर नासवा ने आपकी पोस्ट " २ माह के वक़फ़े के बाद एक ग़ज़ल हाज़िर ए ख़िदमत है... " पर एक टिप्पणी छोड़ी है:

    जाग जाते अगर ज़रा पहले
    सानेहा ये हुआ नहीं होता ...

    बस ऐसे ही कुछ देरी हो जाती है हर मुकाम छूट जाता है ...
    लाजवाब गज़ल .... इतने इतने दिनों बाद आपको पढ़ना अच्छा लगता है पर आपका न लिखना खलता भी है ... आशा है आपका स्वस्थ ठीक होगा ...

    जवाब देंहटाएं
  7. आग बस्ती की वो बुझाता तो
    उस का घर भी जला नहीं होता

    क्या सादगी है ....
    आभार !

    जवाब देंहटाएं
  8. संवाद की स्पष्टता ने बहुत प्रभावित किया..

    जवाब देंहटाएं
  9. bahut khoob...
    फ़िक्र रोटी की जो नहीं होती
    कोई अपना जुदा नहीं होता
    behtareen...

    जवाब देंहटाएं
  10. कोई कोशिश कभी तो की होती
    तुम से कुछ भी छिपा नहीं होता

    ग़ालिब की ज़मीन पर इतने दमदार अशआर....कमाल है! अल्लाह करे जोरे-कलम और जियादा

    जवाब देंहटाएं
  11. बढ़िया ग़ज़ल... यह शेर सबसे प्रिय लगा...
    जाग जाते अगर ज़रा पहले
    सानेहा ये हुआ नहीं होता ...

    जवाब देंहटाएं
  12. हमज़बाँ तो बहुत मिले लेकिन
    क्यों कोई हमनवा नहीं होता

    oh! to yeh beemari international hai---
    waqaei--zabardast peshkas---


    कोई कोशिश कभी तो की होती
    तुम से कुछ भी छिपा नहीं होता


    optimistic----aaena dikhaya aapne---

    जवाब देंहटाएं
  13. उम्दा शेर... बहुत अच्छी ग़ज़ल...बहुत बहुत बधाई... गज़लें

    जवाब देंहटाएं
  14. aah nikalti hai aise haalato ko dekhte, bardaasht karte hue. lekin fir bhi yahi sab ho raha hai sabhi k sath.

    ye halaat n hue hote to
    ye gazal na hui hoti.

    जवाब देंहटाएं
  15. कोई कोशिश कभी तो की होती
    तुम से कुछ भी छिपा नहीं होता

    क्या बात है इस्मत. ये शेर भी बहुत खूब है-

    तुम मसीहाई को जो आ जाते
    ख़ौफ़ मुझ को ’शेफ़ा’ नहीं होता
    ग़ज़ल हा हर शेर बहुत सुन्दर है, हमेशा की तरह.

    जवाब देंहटाएं
  16. वाह. कमाल की गज़ल है इस्मत जी.
    किस शेर की तारीफ करूँ किसे कोट करूँ समझ नहीं आता. मतले से मकते तक लाजब शेर....

    जवाब देंहटाएं

ख़ैरख़्वाहों के मुख़्लिस मशवरों का हमेशा इस्तक़्बाल है
शुक्रिया