मेरे ब्लॉग परिवार के सदस्य

बुधवार, 18 अक्तूबर 2017

ग़ज़ल
____________

कहा हो हम ने कुछ , ऐसा नहीं है
कभी तुम ने भी तो पूछा नहीं है
***
मिला इन’आम सच कहने का उस को
कड़ी है धूप और साया नहीं है
***
सिखाया तज्रिबों ने ज़िंदगी के
जो आता है नज़र , वैसा नहीं है
***
सितम आराइये अहबाब देखो
मुझे चोटें तो दीं तोड़ा नहीं है
***
करेगा क़द्र इक दिन वो भी मेरी
अभी उस ने मुझे समझा नहीं है
******************************
सितम आराइये अहबाब = दोस्तों का अत्याचार

1 टिप्पणी:


  1. सिखाया तज्रिबों ने ज़िंदगी के
    जो आता है नज़र , वैसा नहीं है
    कमाल का शेर!! लगातार पोस्ट करो इस्मत. बहुत दिनों बाद दिखाई दीं तुम यहां.

    जवाब देंहटाएं

ख़ैरख़्वाहों के मुख़्लिस मशवरों का हमेशा इस्तक़्बाल है
शुक्रिया