मेरे ब्लॉग परिवार के सदस्य

शुक्रवार, 29 मार्च 2013

लीजिये ’चराग़’ रदीफ़ के साथ एक ग़ज़ल कहने और आप तक पहुंचाने की हिम्मत कर रही हूं
और
अब नतीजे का इंतेज़ार है
_____________________________________________________________________

ग़ज़ल
___________

आँधियाँ ज़ुल्म जो ढाएं तो बिफरता है चराग़
वरना उफ़रीत को ज़ुलमत के निगलता है चराग़
___
ख़ैर मक़दम में अँधेरों के वो जल जाता है
आग में तप के सर ए शाम निखरता है चराग़

___
रात जब नींद की आग़ोश में गुम होती है
कितनी ख़ामोशी से तनहाई में जलता है चराग़
___
हसरतें , ख़्वाहिशें, अरमान बुझे जाते हैं
पर दम ए रुख़सत ए आख़िर को संभलता है चराग़
___
यूँ तो आँधी के मुक़ाबिल भी डटा रहता है
और कभी हल्के से झोंके से बिखरता है चराग़
___
चाहता है कि वो क़ुरबान हो इंसानों पर
कारनामों से प इन्साँ के दहलता है चराग़

___
ऐ ’शेफ़ा’ सौंप के ख़ुर्शीद को अपनी दुनिया
सुबह  की पहली किरन देख के मरता है चराग़
_________________________________________

१-उफ़रीत= राक्षस; २-आग़ोश= गोद; ३- दम ए रुख़सत ए आख़िर= अंतिम समय;
४- ख़ैर मक़दम= स्वागत; ५-ख़ुर्शीद= सूरज

33 टिप्‍पणियां:

  1. मुबारक हो दी...
    आप अव्वल नंबरों से पास हुईं :-)
    सच्ची बेहद खूबसूरत ग़ज़ल...
    रात जब नींद की आग़ोश में गुम होती है
    कितनी ख़ामोशी से तनहाई में जलता है चराग़
    बेहतरीन शेर.

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर ग़ज़ल कही दी ग़ज़ल के बारे में कुछ कहूं तो सूरज को चिराग दिखाना टाइप होगा

    जवाब देंहटाएं
  3. उल्फ़त की राह में ..कुर्बानी की मिसाल
    तन्हाई में जलता आपका यह चराग़.......
    स्वस्थ रहें !

    जवाब देंहटाएं
  4. रात जब नींद की आग़ोश में गुम होती है
    कितनी ख़ामोशी से तनहाई में जलता है चराग़
    क्या बात...बहुत ही बढ़िया ग़ज़ल, इस्मत ...जरा जल्दी जल्दी लिखा करो :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शुक्रिया रश्मि
      तुम्हारे मश्वरे पर अमल करने की कोशिश करूंगी :)

      हटाएं
  5. यूँ तो आँधी के मुक़ाबिल भी डटा रहता है
    और कभी हल्के से झोंके से बिखरता है चराग़
    क्या बात...क्या बात...
    अब हम कुछ और नहीं लिखेंगे भाई. थोड़ा कम अच्छा लिखा करो, थक गये तारीफ़ कर-कर के :) :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तो अब तुम बुराई बताना शुरू करो वन्दना :)

      हटाएं
    2. तुम खराब लिखोगी, तब ना बुराई करेंगे हम?? :) :) :) और तुम अच्छा लिखने से बाज न आओगी :)

      हटाएं
  6. बहुत खूबसूरत ग़ज़ल ....माशाल्ला चिराग तो चिराग ही है ....बखूबी जल रहा है ....और दिल को ,दुनिया को रौशनी भी दे रहा है ...!!

    जवाब देंहटाएं
  7. रात जब नींद की आग़ोश में गुम होती है
    कितनी ख़ामोशी से तनहाई में जलता है चराग़ ... किसी लोरी की तरह

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह वाह ... बहुत खूब !


    आज की ब्लॉग बुलेटिन 'खलनायक' को छोड़ो, असली नायक से मिलो - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  9. ग़ज़ल पर किये गए सभी तब्सिरों से
    इत्तेफ़ाक़ रखते हुए, बस इतना ही कहता हूँ ......

    लफ्ज़ सब खुद ही महकते हैं, निखर जाते हैं
    जब भी 'शेफा' की लियाक़त के चमकते हैं चराग़

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह वाह वाह !!! शानदार रचना | बहुत सुन्दर | पढ़कर आनंद आया | उर्दू एक कुछ नए अलफ़ाज़ भी सीख लिए | बहुत बहुत आभार

    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
    Tamasha-E-Zindagi
    Tamashaezindagi FB Page

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत खूबसूरत ग़ज़ल ....बहुत पसन्द आया
    हमें भी पढवाने के लिये हार्दिक धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  12. खूबसूरत ग़ज़ल. सारे शेर बहुत अच्छे लगे.

    जवाब देंहटाएं
  13. रात जब नींद की आग़ोश में गुम होती है
    कितनी ख़ामोशी से तनहाई में जलता है चराग़

    outstanding sher of outstanding ghazal..... Congrats !!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  14. रात जब नींद की आग़ोश में गुम होती है
    कितनी ख़ामोशी से तनहाई में जलता है चराग़
    शानदार ग़ज़ल का बेशकीमती शेर .....! जितनी तर्रिफ की जाए उतनी कम।।।।

    जवाब देंहटाएं
  15. ख़ैर मक़दम में अँधेरों के वो जल जाता है
    आग में तप के सर ए शाम निखरता है चराग़ ...

    हर शेर दिल मिएँ चराग जला रहा है ... पर ये शेर बहुत ही लाजवाब लगा ... खूबसूरत गज़ल .. जिंदाबाद ...

    जवाब देंहटाएं

ख़ैरख़्वाहों के मुख़्लिस मशवरों का हमेशा इस्तक़्बाल है
शुक्रिया