"राहे उम्मीद "
______________________________
आज इक काया उठी है ले के गाँधी का मिशन
आज के कंसों के समक्ष आ गया फिर इक किशन
इतने वर्षों से था भ्रष्टाचारियों से तंग समाज
चल रहा था यूं अनैतिक कार्यों का गुंडा राज
जब उठी आवाज़ कोई शोषितों की मान से
या तो रिश्वत ने दबाया या गई वो जान से
पापी गर जेलों तक आए साफ़ सुथरे छुट गए
पीड़ितों की थी वही हालत बेचारे लुट गए
कोई तरसा इल्म को ,कोई रहा नन्गे बदन
कोई पानी की कमी से त्रस्त कोई बेकफ़न
आज इन हालात के मद्दे नज़र जर्जर शरीर
उठ गया गाँधी के आदर्शों को ले कर वो फ़क़ीर
आन्दोलन वो जो चिंगारी से शोला बन गया
हाथ इक दूजे का थामे एक रेला बन गया
ये मिशन प्रतिरोध है बस सिर्फ़ भ्रष्टाचार का
ये मिशन प्रतिरोध है दुखियों के हाहाकार का
ये विरोधी झूठ ,भ्रष्टाचार के , दुष्कर्म के,
ये जिहादी उठ चुके हैं वास्ते सत्कर्म के
ये नहीं शत्रु किसी भी पार्टी या नाम के
ये विरोधी हैं हमेशा हर अनैतिक काम के
हैं ये भ्रष्टाचार के वाहक जो अफ़सर देश के
हो कोई भी दल कि बिक जाते हैं रहबर देश के
किस समय की कर रहे हो तुम प्रतीक्षा ये कहो
भंग करना शांति का, लक्ष्य हो तो फिर कहो
जाग जाओ जल्द वर्ना फिर हैं ये राहें कठिन
क्षीणकाय जान का बल सत्य है ,दौलत न धन
हैं सभी इक साथ कोई अब यहां जाति न धर्म
दुख सभी के एक हैं,आहत सभी के आज मर्म
हाथ में बस हाथ दे कर है ये जनता उस के साथ
मान लो तुम माँग इन की चाहो गर भारत का हाथ
_____________________________________________
इसे पोस्ट करते करते ये समाचार मिला कि सत्य की फिर जीत हुई
जय हिन्द
सत्यमेव जयते।
जवाब देंहटाएंआन्दोलन वो जो चिंगारी से शोला बन गया
जवाब देंहटाएंहाथ इक दूजे का थामे एक रेला बन गया
ये मिशन प्रतिरोध है बस सिर्फ़ भ्रष्टाचार का
ये मिशन प्रतिरोध है दुखियों के हाहाकार का
हां इस्मत आज एक चिंगारी फिर शोला बन गई है. अन्ना के जीतने की खबर पूरे देश के जीतने की खबर है. जय हो.
बढिया .. काश तात्कालीन परिस्थिति आपकी की कविता की गंभीरता तक पहुँच सके ...आग चाहे हो कहीं भी आग जलनी चाहिए
जवाब देंहटाएंआन्दोलन वो जो चिंगारी से शोला बन गया
जवाब देंहटाएंहाथ इक दूजे का थामे एक रेला बन गया
ये मिशन प्रतिरोध है बस सिर्फ़ भ्रष्टाचार का
ये मिशन प्रतिरोध है दुखियों के हाहाकार का
ye to wakai achchhi khabar hai ,satya ki jeet yoon hi hoti rahe ,ati sundar rachna
इस्मत साहिबा, बहुत अच्छी नज़्म है...
जवाब देंहटाएंइसी सिलसिले से एक शेर हाज़िर है-
याद रखना ये सदा कौम के बहरे लोगो
कि खमोशी भी कभी ऐसी सदा बनती है.
बड़ी क्रांतिकारी कविता है! एकदम जय हो टाइप! बधाई हो!
जवाब देंहटाएंदेश में व्याप्त
जवाब देंहटाएंकुव्यवस्था और भ्रष्टाचार के विरोध में
चल उठा ये आन्दोलन
अपनी स्पष्ट मंजिल तक
सफलतापूर्वक पहुँच पाए,,,,
आईये ,
आपकी इस नज़्म के हवाले से
ये नेक प्रार्थना भी करते चलें......!
बहुत खूब इस्मत जी.
जवाब देंहटाएंभ्रष्टाचार का अंत निकट है.
जब जुल्म और आतंक सीमा से अधिक बढ़ने लगता है तो खुदा कोई न कोई मसीहा भेज ही देता है...अन्ना को देख कर इस बात पर यकीन होता है...एक सौ बीस करोड़ बेजुबानो को आवाज़ देने वाला एक अकेला शख्स मसीहा बन कर उभरा है...ये हमारी खुशकिस्मती है के आज हमारे पास एक अन्ना है...ऐसा लगता है जैसे कब से गहरी नींद में सोया देश अचानक अंगडाई लेकर जाग गया है...देखना ये है के हम इस बिल का समुचित उपयोग होता हैं या भ्रष्टाचारी इस का भी देश के कानून की तरह मखौल उड़ायेंगे...
जवाब देंहटाएंआपकी रचना बहुत प्रेरक है और इसे जन जन तक पहुंचना चाहिए...
नीरज
क्रांतिकारी कविता है!
जवाब देंहटाएंबधाई हो!
बहुत सुन्दर रचना!
जवाब देंहटाएं--
जनता का साथ मिला!
जीत हुई लोकतन्त्र की!
सत्यमेव जयते। क्रांतिकारी कविता
जवाब देंहटाएंek andolan jagati sarthak rachna.
जवाब देंहटाएंजाग जाओ जल्द वर्ना फिर हैं ये राहें कठिन
जवाब देंहटाएंक्षीणकाय जान का बल सत्य है ,दौलत न धन
हैं सभी इक साथ कोई अब यहां जाति न धर्म
दुख सभी के एक हैं,आहत सभी के आज मर्म
बहुत सार्थक रचना ...
dinkarjee ki do pangtiyan .......singhasan khali karo ki janta aati hai......
जवाब देंहटाएंबहुत ही सामयिक और अच्छी नज़्म....मुबारक हो
जवाब देंहटाएंदेवेंद्र गौतम
aur hamesha hogi
जवाब देंहटाएंआखिरकार विजय तो सत्य की ही होगी...आभार.
जवाब देंहटाएंयह प्यारी रचना देर से पढ़ पाया ! क्षमा चाहता हूँ ! सादर !
जवाब देंहटाएंसचमुच, आज के दौर एक जीवंत उम्मीद1
जवाब देंहटाएं............
ब्लॉगिंग को प्रोत्साहन चाहिए?
यह बहुत ही बेहतरीन कृति लगी आपकी.. और अल्लाह ने चाहा तो भ्रष्टाचारियों को स्वीडेन ही भेज देंगे हमारे रूपए वसूलने के बाद...
जवाब देंहटाएंपढ़े-लिखे अशिक्षित पर आपके विचार का इंतज़ार है..
आभार
जाग जाओ जल्द वर्ना फिर हैं ये राहें कठिन
जवाब देंहटाएंक्षीणकाय जान का बल सत्य है ,दौलत न धन
बहुत प्यारी लाइन लगी आपा...
गांधी याद हो आये इसे पढ़ते हुए.....
सत्याग्रह के बारे में सुना था बस...कैसे होता है ये अब जाना.....
ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके समर्थक भी उन्ही के जैसे हों...
आदरणीय इस्मत साहिबा
जवाब देंहटाएंआदाब
अरसे बाद आज कमेन्ट लिखने बैठा तो पाया कि अपनी मसरुफियात में आपका ब्लॉग न पढने से बहुत नुकसान हो गया ,,,,,,, कई नयी ग़ज़लियात यहाँ पोस्ट हो गयीं और मैं बेखबर बना रहा....तारीफ के लायक तो हमेशा से आप रहीं हैं....सारी छूटी हुयी गज़लें पढ़ कर मन एकदम से प्रशन्न हो गया हो गया......करप्शन पर आपकी ग़ज़ल बहुत शानदार है !!!
इस्मत जैदी जी आपके ब्लॉग पर प्रथम बार आना हुआ सुंदर पोस्ट बधाई |फिर आता रहूँगा |
जवाब देंहटाएंआप सभी की आमद का बहुत बहुत शुक्रिया
जवाब देंहटाएंआप की यहां मौजूदगी मुझे हौसला बख़्श्ती है
और मुझे इस हौसला अफ़्ज़ाई की ज़रूरत है
ये लहर जारी रहे तो कितना अच्छा है ... लोग साथ देंगे तो चिराग जलता रहेगा वरना इन नेताओं की आँधी उसे बुझा देगी ...
जवाब देंहटाएंउमीद तो बन्धी है। । और आपकी कविता पढ कर तो और भी उत्साह सा हुया कि जरूर हम ये जंग जीतेंगे। उमदा रचना बधाई।
जवाब देंहटाएं