ईद के पुर मसर्रत मौक़े पर एक क़ता
पेश ए ख़िदमत है
__
बा मानी ईद
___________________
मनाएं ईद मगर दिल में ये ख़याल रहे
किसी नफ़स के न दिल में कोई मलाल रहे
न भूख से कोई बच्चा कहीं तड़पता हो
न सूनी नज़रों में भी कोई अब सवाल रहे
____________
आप सभी को ईद बहुत बहुत मुबारक हो
आदरणीया इस्मत ज़ैदी जी
जवाब देंहटाएंआपको भी ईद की बहुत बहुत मुबारकबाद !
- राजेन्द्र स्वर्णकार
..आपको भी ईद मुबारक।
जवाब देंहटाएंबक़रीद के मुक़द्दस मौक़े पर आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी तरफ से दिली मुबारकबाद.
जवाब देंहटाएंकुँवर कुसुमेश
blog:kunwarkusumesh.blogspot.com
aap sb ko bhi
जवाब देंहटाएंEid kee bahut bahut
mubarakbaad .
हिल-मिल रहना सीखिए, करते हैं ताकीद.
जवाब देंहटाएंआते - जाते पर्व ये , पावन होली - ईद
Kunwar Kusumesh
मनाएं ईद मगर दिल में ये ख़याल रहे
जवाब देंहटाएंकिसी नफ़स के न दिल में कोई मलाल रहे
वाह
बहुत खूबसूरत अहसास पेश किए हैं.
ईद की मुबारकबाद.
न भूख से कोई बच्चा कहीं तड़पता हो
जवाब देंहटाएंन सूनी नज़रों में भी कोई अब सवाल रहे
आमीन. बहुत सुन्दर क़ता.
ईद की मुबारक बाद, हम सब की ओर से, तुम सब को :).
इस्मत ज़ैदी जी आपने ईद के अवसर पर बहुत सुन्दर सन्देश दिया है। धन्यवाद। आपको व आपके परिवार को बकरीद के शुभ अवसर पर बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंआपको भी ईद की शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंईद की हार्दिक शुभकामनायें इस्मत जी ! खुदा करे आपकी दुआ क़ुबूल हो !
जवाब देंहटाएंन भूख से कोई बच्चा कहीं तड़पता हो
जवाब देंहटाएंन सूनी नज़रों में भी कोई अब सवाल रहे
वाह! वाह! क्या बात है...
ईद की बहुत बहुत मुबारकबाद
आपको भी ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद!
जवाब देंहटाएंजी बिल्कुल सहीह..
जवाब देंहटाएंअर्ज किया है ..
सवाल ये नहीं कि कौन कहां हैं भूखा
सवाल ये है कि भूखा है किसलिए इन्सां!!
ईद मुबारक !!
बहुत खूब पंक्तियां।
जवाब देंहटाएंमुबारकबाद ईद की सबको कुबूल हो।
पणजी में हूं
जो गोवा में ही है
नंबर 9420920422 है।
दिली तमन्ना है कि गोवा के पणजी में एक हिन्दी ब्लॉगर मिलन जैसा कुछ कर पाऊं। इस्मत जैदी जी इसमें मददगार साबित हो सकती हैं।
This is a helpful suggestion..
जवाब देंहटाएंthanxx
financial help
ईद की मुबारकबाद पेश करने के लिए आप सब का बहुत बहुत शुक्रिया
जवाब देंहटाएंमालिक तेरे अता ओ करम की नहीं है हद
ये दामन ए मुराद तो छोटा ही पड़ गया
मनाएं ईद मगर दिल में ये ख़याल रहे
जवाब देंहटाएंकिसी नफ़स के न दिल में कोई मलाल रहे
वाह बहुत खूबसूरत सन्देश ईद के दिन ... बहुत उम्दा लिखा है ....
आपको और आपके पूरे परिवार को ईद मुबारक ...
aapko bhee bahut bahut mubarak ho .
जवाब देंहटाएंख़ूबसूरत सन्देश है आपका, और आपके लिखे पर कुछ कहने लायक तो मैं हूँ ही नहीं.
जवाब देंहटाएंहमेशा प्रखर रहे आपका लेखन और हम जैसे खुश हो सकें, सीख सकें... पढ़ के.
आभार!
देर में आईं हूँ , ईद मुबारक हो ।
जवाब देंहटाएंकाश हमारी यह इच्छा पूरी हो पाती.. ईद की शुभकामना सहित !
जवाब देंहटाएंईद कि हार्दिक शुभकामनायें ....
जवाब देंहटाएंचलते -चलते पर आपका स्वागत है
बहुत ही अर्थवान शब्दों में, आपने ईद को ऊंचाइयां दी हैं..बाद में ही सही, पहुचने में देर हुई ..बहरहाल ..ईद मुबारक!!
जवाब देंहटाएंeid ke awser per itni sunder linen.wah.
जवाब देंहटाएं"मनाएं ईद मगर दिल में ये ख़याल रहे
जवाब देंहटाएंकिसी नफ़स के न दिल में कोई मलाल रहे
न भूख से कोई बच्चा कहीं तड़पता हो
न सूनी नज़रों में भी कोई अब सवाल रहे"
बहुत ही सुंदर भाव हैं. ऐसे ही विचार अगर हमारे सियासतदानों के मन में भी आ पायें तो देश फिर से सोने की चिड़िया ना हो जाए..
वाह देर से देखी पर बेहतरीन लगी ये क़ता !
जवाब देंहटाएंमनाएं ईद मगर दिल में ये ख़याल रहे
जवाब देंहटाएंकिसी नफ़स के न दिल में कोई मलाल रहे
न भूख से कोई बच्चा कहीं तड़पता हो
न सूनी नज़रों में भी कोई अब सवाल रहे
बोहोत खूब .....
जीतनी आपकी लेखनी पाक है
उतने ही ख्यालात भी ......!!
आदरणीया
जवाब देंहटाएंदेर से आने के लिए माफ़ी चाहता हूँ......ईद की दिली शुभकामनायें.....काश कि आपका हर लफ्ज़ सच हो जाये.
bilkul saarthak baat kahi hai........kisi bhi tyohaar ko manaane ka auchitya bhi tabhi hai..........!
जवाब देंहटाएं