ग़ज़ल
-___________________________
दिल में बुग्ज़ छिपा रक्खा है
मुंह पर नामे खुदा रक्खा है
कोई ना समझा उस ने दिल में
कितना दर्द छिपा रक्खा है
मद्दे मुक़ाबिल इस आंधी के
रौशन एक दिया रक्खा है
भाईचारा ख़त्म ना होगा
आस का दीप जला रक्खा है
कल क्या होगा इन फिकरों ने
सब का चैन उड़ा रक्खा है
तुम क्या दहशत ख़त्म करोगे
तुम ने ही तो जिला रक्खा है
बच्चों को बंदूक़ें दे कर
कैसा खेल सिखा रक्खा है
उस ने ख़ुद्दारी की ख़ातिर
ख़ुद से भी पर्दा रक्खा है
दिल में माज़ी की यादों का
हम ने गाँव बसा रक्खा है
इल्म तिजोरी ऐसी जिस ने
हर इक राज़ छिपा रक्खा है
शिकवे रंजिश भूल भी जाओ
इन बातों में क्या रक्खा है
किसी को राहत दे कर देखो
तुम ने नाम 'शेफ़ा' रक्खा है
इल्म तिजोरी ऐसी जिस ने
जवाब देंहटाएंलाखों राज़ छिपा रक्खा है
शिकवे रंजिश भूल भी जाओ
इन बातों में क्या रक्खा है !
बहुत ही बेहतरीन अभिव्यक्ति ।
इस्मत जी,
जवाब देंहटाएंआज के दौर को बेनकाब करती बड़ी मौजूं बात कही आपने इस अशआर में :-
कल क्या होगा इन फिकरों ने
सब का चैन उड़ा रक्खा है
सादर,
मुकेश कुमार तिवारी
बच्चों को बंदूक़ें दे कर
जवाब देंहटाएंकैसा खेल सिखा रक्खा है
दिल में माज़ी की यादों का
गाँव एक बसा रक्खा है ....
बहुत खूबसूरत शेर हैं ......... पूरी ग़ज़ल लाजवाब है ..........
आखिरश ! तुम आ ही गईं ब्लॉग पर ! अब होगा मज़ा हमारे साथ-साथ रोने-गाने का... बहना !!
जवाब देंहटाएंग़ज़ल के बेहतरीन अशार :
'मद्दे मुक़ाबिल इस आंधी के
रौशन एक दिया रक्खा है
भाईचारा ख़त्म ना होगा
आस का दीप जला रक्खा है '
'मेरे गुनहगार सफ़र' पर तुम्हारी टिपण्णी के लिए आभारी हूँ !
सस्नेह--आनंद.
सहजता से बहुत गहरी बातें कही गई हैं । बहुत कही गई है ।
जवाब देंहटाएंदिल में बुग्ज़ छिपा रक्खा है
मुंह पर नामे खुदा रक्खा है
मद्दे मुक़ाबिल इस आंधी के
रौशन एक दिया रक्खा है
इल्म तिजोरी ऐसी जिस ने
लाखों राज़ छिपा रक्खा है
तुम क्या दहशत ख़त्म करोगे
जवाब देंहटाएंतुम ने ही तो जिला रक्खा है
हर शे’र उम्दा सजा रक्खा है,
हम क्या कहें अब
ऐसा कलाम लगा रक्खा है.
aaj itne sahityik logon ki apne blog par upasthiti dekh kar main to dhanya ho gayi ,aap sab ka bahut bahut dhanyavad .
जवाब देंहटाएंइस्मत साहिबा, ये शेर कितना अलग और खूबसूरत है-
जवाब देंहटाएंकल क्या होगा इन फिकरों ने
सब का चैन उड़ा रक्खा है
और ये-
किसी को राहत दे कर देखो
तुम ने नाम 'शेफ़ा' रक्खा है
आपका कलाम पढ़ने वालों को राहत ही तो देता है
शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
shahid sahab ,agar mere ash'ar kisi ko rahat de saken to is se zyada khushi ki kya baat ho sakti hai.shukriya.
जवाब देंहटाएंaap sab ke prati bahut bahut aabhar prakat karti hoon.dhanyavad
जवाब देंहटाएंआप के'सिरात-ए-मुस्तकीम' पर भी चलने की कोशिश की, लेकिन मौला की शान में कसीदे पर इस गुनाहगार के अल्फाज़, हिम्मत नहीं पड़ी. वहां से यही सोचकर चला कि यह किसी मुल्लानी बी का ब्लॉग है लेकिन इस ब्लाग पर आते ही आँखें खुल गईं. दौर-ए-हाज़िर पर निशाना साधते हुए, नए लबो-लहजे के अशआर ने शर्मिन्दगी में गर्क कर दिया. बकौल मिर्ज़ा ग़ालिब----
जवाब देंहटाएं"रेख्ती के तुम्हीं उस्त्ताद नहीं हो ग़ालिब", अपनी अकड कुछ ढीली हो गयी.
आप ब्लाग तक आयीं, प्स्न्दीद्गी का इज़हार किया, कमेन्ट दिया, जर्रानवाजी का शुक्रिया.
shukriya sarwat sahab apke tabsere ka andaz bhi sab se juda hai ,apka khuloos hai warna main is layaq nahin hoon.
जवाब देंहटाएंगज़ब का लिखती हो इस्मत , मज़ा आ जाता है तुम्हे पढ़कर ! शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंभाईचारा ख़त्म ना होगा
जवाब देंहटाएंआस का दीप जला रक्खा है
वाह...बहुत खूबसूरत शेर है...इसी तरह का एक शेर मैंने भी कहने की कोशिश की है...कामयाब हुआ या नहीं खुदा जाने...
आयीए रौशन चरांगा फिर करें
आंधियां गुज़रे ज़माने हो गए
नीरज
सारे के सारे शेर बहुत अच्छे हैं। ये वाला खासकर अच्छा लगा:
जवाब देंहटाएंइल्म तिजोरी ऐसी जिस ने
लाखों राज़ छिपा रक्खा है