मेरे ब्लॉग परिवार के सदस्य

शनिवार, 14 मार्च 2015

 इस बार पक्का वादा है कि अब ब्लॉग पर आने में इतनी देर नहीं लगेगी

ग़ज़ल
________

 ज़ुल्म की ये इंतहा और मुन्सिफ़ी सोई हुई
गर्म है बाज़ार ए ग़म लेकिन ख़ुशी सोई हुई

रेशमी बिस्तर प जागी बादशाहत रात भर
पत्थरों के फ़र्श पर है मुफ़लिसी सोई हुई

ख़ुश्बुओं की ओढ़ कर चादर , बिछा कर रौशनी
बाग़ के हर फूल पर थी चाँदनी सोई हुई

इक सुकूँ चेहरे प, नन्हे हाथ माँ के गिर्द हैं
मामता की गोद में है ज़िन्दगी सोई हुई

उम्र गुज़री है मसर्रत ढूँढ्ते ही ढूँढते
ऐ ’शिफ़ा’ वो अपने अँदर ही मिली सोई हुई
____________________________________

मुन्सिफ़ी=अदालत;  मुफ़लिसी= ग़रीबी;  मसर्रत= ख़ुशी;  

9 टिप्‍पणियां:

  1. वाह क्या खूबसूरत ग़ज़ल कही है आपने। मानो जिंदगी को सामने खड़ा कर दिया हो!

    जवाब देंहटाएं
  2. इस्मत जी , बहुत ही ख़ूबसूरत ग़ज़ल ...

    जवाब देंहटाएं
  3. रेशमी बिस्तर प जागी बादशाहत रात भर
    पत्थरों के फ़र्श पर है मुफ़लिसी सोई हुई

    आपकी कलम को मंगलकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  4. मन की भावनाओं का दरिया बह चला.....ख़ूबसूरत ग़ज़ल

    जवाब देंहटाएं

ख़ैरख़्वाहों के मुख़्लिस मशवरों का हमेशा इस्तक़्बाल है
शुक्रिया