आज फिर एक हिंदी ग़ज़ल के साथ आप के समक्ष हूँ
ग़ज़ल
*********
छोटी सी ही आस बहुत है
थोड़ा सा उल्लास बहुत है
*
तेरे साथ जो पल-छिन बीते
उन का बस आभास बहुत है
*
उस ने नाता तोड़ लिया पर
अब भी, मन के पास बहुत है
*
मैं ख़ुद डाँवाडोल हूँ लेकिन
साथी पर विश्वास बहुत है
*
वाणी में कोमलता है पर
आँखों में उपहास बहुत है
*
वर्षों पहले जो बीता था
सीखें , तो इतिहास बहुत है
*
सुविधाओं की गोद में बैठे
कहते हैं , ’संत्रास बहुत है’
*
दुख में भी मुस्काते रहना
हम को ये अभ्यास बहुत है
****************************