मेरे ब्लॉग परिवार के सदस्य

बुधवार, 11 नवंबर 2009

parivartan

mere naam ka talaffuz shefa hai ,aur main kajgaon(jaunpur) ki rahne wali hoon ,pahle jo ghalti ho gayi use mainne sudhaar liya hai.shafa jaunpuri aur shefa kajgaonvi ek hi hain.
वंदे मातरम
_______________
धरती माँ ,तू सब की माँ है
तूने ममता सब पे लुटाई
कृपा दृष्टि की सबपे बराबर
सब को इक आँचल में समेटा
तूने न कोई अन्तर जाना
इक तेरा भी जन्मदाता है
नीली छतरी वाला ऊपर
तेरे ये संस्कार भी शायद
उसी इश्वर के कारण हैं
वो भी करे न अन्तर कोई
सब को दे वह दुःख भी सुख भी
सब पायें जल शीतल निर्मल
वर्षा पायें और प्रकाश भी
सूर्य का उज्ज्वल
इस माँ से मानव ने सीखा
कैसे धैर्य dharaa करते हें
हम ने सीखा अहम् हटाकर
कैसे मिलजुल रह सकते हैं
रब ने हम को सब कुछ बख्शा
धरती जैसी माता देकर
नील गगन स साया देकर
सागर जैसा ह्रदय देकर
स्वाभिमान हिम जैसा देकर
फिर भी मानव भूल गया सब
वे सारे उपकार ईश के
भारत माँ की saariममता
धरती की अक्षय सुन्दरता
शब्दों का सुंदर गुलदस्ता
केवल गीतों की है क्षमता
वंदे मातरम कह कर वंदन
धरती माँ का ही करते हें
हम माँ की तारीफ़ करें या
माँ का कुछ गुणगान करें तो
धर्म कभी aare आएगा?
धर्म तो इक मज़बूत किला है
naitiktaa इसकी दीवारें
यकजहती इसका दरवाजा
माँ के पैर के नीचे जन्नत
सब धर्मों ने यही बताया
फिर क्यों और कैसा असमंजस?
वंदे मातरम माँ का है यश
___________________________