एक अरसे के बाद ग़ज़ल की शक्ल में कुछ टूटे फूटे अल्फ़ाज़ और ख़यालात के साथ हाज़िर हूँ
............. लौट भी आओ सफ़र से
***********************************
ख़बर भेजो कभी तो नामाबर से
यही हैं राब्ते अब मुख़्तसर से
यही हैं राब्ते अब मुख़्तसर से
*
बहुत दुश्वार है सहरा नविरदी
बस अब तुम लौट भी आओ सफ़र से
*
निशने पर हूँ मैं हर सम्त से ही
इधर से तीर और ख़ंजर उधर से
इधर से तीर और ख़ंजर उधर से
*
पराया कर दिया लहजे ने तेरे
मैं फिर गुज़रा नहीं उस रहगुज़र से
*
हमारे हौसले पतवार बन कर
बचा लाए सफ़ीने को भँवर से
बचा लाए सफ़ीने को भँवर से
*
तुम्हारी बेक़रारी कह रही है
कभी बिछड़े नहीं थे अपने घर से
कभी बिछड़े नहीं थे अपने घर से
**************************************
नामाबर= संदेश वाहक; मुख़्तसर= छोटा ; दुश्वार= कठिन;
सहरा नविरदी = यायावरी ; सम्त= ओर ; रहगुज़र= रास्ता ;
सफ़ीना= नैया ; बेक़रारी = बेचैनी