बिल्कुल छोटी बह्र में एक हिन्दी ग़ज़ल की कोशिश
__________________________________________
ग़ज़ल
_________
उन की आहट
सिमटा घूँघट
*
ये कौन आया
मन के चौखट
*
भाव छिपाएं
नैनों के पट
*
संबंधों में
कैसी बनवट ?
*
अँधी नगरी
राजा चौपट
*
जीवन यापन
भारी संकट
*
त्याग करे वो
जिस में जीवट
*
निर्जन पनघट
विजयी मरघट
************************