कभी कभी लिखना चाहते हुए भी कुछ लिखना मुहाल लगता है
ऐसे ही हालात में कही गई ग़ज़ल आप की ख़िदमत में हाज़िर है
ग़ज़ल
-------------
जान कर बच्चा हमें बहलाएगी
झुनझुना वादों का फिर दे जाएगी
-------
उल्झनें जिस ज़ात से मनसूब हैं
मस’अलों को कैसे वो सुलझाएगी
--------
साँझ ने घूंघट उठाया रात का
चाँद की क़ुर्बत में शब शरमाएगी
---------
गेसू ए ज़ुल्मत बिखेरे रात ने
फिर उरूस ए शब कोई बिक जाएगी
----------
दोस्तों के इस नए अंबोह में
वो पुरानी दोस्ती घबराएगी
-----------
रात काटेगी हवेली जाग कर
और कुटिया चैन से सो जाएगी
--------------------------------------------------
मनसूब = जुड़ी हुई ,, संबंधित ; गेसू = बाल ; ज़ुलमत = अँधेरा
उरूस ए शब = रात की दुल्हन ; अंबोह = भीड़ ; क़ुर्बत = निकटता