आज एक हिंदी ग़ज़ल
____________________
देह पर इक सर्प की लिपटा हुआ चंदन मिला
राजनैतिक वीथिका को इक नया आनन मिला
*
अश्रु थे आँखों में और चेहरा अटा था धूल से
घूमता गलियों में इक असहाय सा बचपन मिला
*
उसकी आहत भावनाएं सिस्कियाँ भरती रहीं
बंद अधरों में छिपे घावों का इक क्रंदन मिला
*
खुल गई हैं मन की सारी खिड़कियाँ यक्बारगी
जब विचारों का हुआ मंथन तो इक दर्शन मिला
*
मुद्दतें उस ने बिताईं शूल चुनने में ’शिफ़ा’
कितने संघर्षों से गुज़रा तब कहीं मधुबन मिला
______________________________________
Hamesha ki tarah lazwaab
जवाब देंहटाएंधन्यवाद् जयोति
हटाएंकमाल की पकड़ है आपकी हिंदी पर भी , बधाई !
जवाब देंहटाएंशुक्रिया सतीश जी
हटाएंबेहतरीन लाजवाब
जवाब देंहटाएं