मेरे ब्लॉग परिवार के सदस्य

गुरुवार, 1 अप्रैल 2010

सैलाब मेरी आँखों में..........

 सैलाब मेरी आँखों में........
_____________________________
आ गया कैसा ये सैलाब मेरी आँखों में
सारे मंज़र हुए ग़रक़ाब मेरी आँखों में

क्यों नहीं अब मेरी उम्मीद की शम’एं रौशन
क्यों मचलते नहीं अब ख़्वाब मेरी आँखों में

मैं ने गर दे भी दिए सारे सवालों के जवाब
फिर भी कुछ ढूंढेंगे अह्बाब मेरी आँखों में

कोई आया ना  बचाने मुझे मैं बेबस था
थी फ़क़त अश्कों की अहज़ाब मेरी आँखों में

मुज़्तरिब होता हूं पर लब ही नहीं खुलते हैं
और बिखर जाता है हर ख़्वाब मेरी आँखों में

अपनी उम्मीदों की ये जोत जलाए रखना
हैं ’शेफ़ा’ जीने के असबाब मेरी आँखों में

सैलाब=बाढ़;  मंज़र=दृश्य;  ग़रक़ाब =डूबना; अहबाब=दोस्त ; फ़क़त=केवल; अहज़ाब=सेना
मुज़्तरिब=बेचैन ; असबाब=कारण

29 टिप्‍पणियां:

  1. मुज़्तरिब होता हूं पर लब ही नहीं खुलते हैं
    और बिखर जाता है हर ख़्वाब मेरी आँखों में

    अपनी उम्मीदों की ये जोत जलाए रखना
    हैं ’शेफ़ा’ जीने के असबाब मेरी आँखों में

    पढ़ कर दिल खुश हो गया
    बेहतरीन

    जवाब देंहटाएं
  2. आ गया कैसा ये सैलाब मेरी आँखों में
    सारे मंज़र हुए ग़रक़ाब मेरी आँखों में...
    बहुत खूबसूरत मतला..
    क्यों नहीं अब कोई उम्मीद की शमा रौशन
    क्यों मचलते नही अब ख़्वाब मेरी आँखों में
    हासिल-ग़ज़ल शेर....
    मोहतरमा इस्मत साहिबा,
    इसे मुकम्मल ग़ज़ल कहा जायेगा..
    हर शेर बेहतरीन है. मुबारकबाद.

    जवाब देंहटाएं
  3. अपनी उम्मीदों की ये जोत जलाए रखना
    हैं ’शेफ़ा’ जीने के असबाब मेरी आँखों में


    बहुत उम्दा गज़ल!!

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अरसे बाद आया हूँ. शहीद के ब्लॉग पर भी कल शाम गया और आज की सुबह आप के यहाँ. सवाल वही है की इतने कुहना मश्क, कादिरुल्कलाम कलमकार के फन पर नाचीज़ कहे भी तो क्या? ब्लॉग की दुनिया में गिने-चुने चंद ही नाम हैं जिन्हें पढ़कर बहुत कुछ सीखा-समझा जा सकता है.
    मेरी लम्बी गैरहाजिरी को आपने बख्श दिया होगा, इसका मुझे यकीन है.
    **** 'शमा' वाले मिसरे की बाबत आपका ख़याल जानना चाहूँगा----माज़रत के साथ.

    जवाब देंहटाएं
  5. इस्मत,
    एक और उम्दा ग़ज़ल कही है तुमने ! आँखों में आसुओं के सैलाब का सबब मालूम हुआ ! हाँ, कोई नहीं आता इन आंसुओं को पोछने, अपने गम ही रहबर बनते हैं ! तमाम अशार मुतासिर करते है, खासकर ये दोनों :
    मुज़्तरिब होता हूं पर लब ही नहीं खुलते हैं
    और बिखर जाता है हर ख़्वाब मेरी आँखों में


    अपनी उम्मीदों की ये जोत जलाए रखना
    हैं ’शेफ़ा’ जीने के असबाब मेरी आँखों में !
    जीने के असबाबों पे पकड़ बनी रहे ! यही कामना !
    सस्नेह--आ.

    जवाब देंहटाएं
  6. अपनी उम्मीदों की ये जोत जलाए रखना
    हैं ’शेफ़ा’ जीने के असबाब मेरी आँखों में
    तुम्हारी गज़ल पर जब बड़े-बड़े फ़नकार नि:शब्द हैं तो हमारी क्या औकात है? :) सचमुच बहुत-बहुत उम्दा गज़ल. सभी शेर बहुत सुन्दर लेकिन मुझे सबसे अच्छा लगा-
    अपनी उम्मीदों की ये जोत जलाए रखना
    हैं ’शेफ़ा’ जीने के असबाब मेरी आँखों में
    बधाई. यूं ही लिखती रहो और हम पढते रहें.

    जवाब देंहटाएं
  7. आ गया कैसा ये सैलाब मेरी आँखों में
    सारे मंज़र हुए ग़रक़ाब मेरी आँखों में


    क्यों नहीं अब मेरी उम्मीद की शम’एं रौशन
    क्यों मचलते नहीं अब ख़्वाब मेरी आँखों में


    मैं ने गर दे भी दिए सारे सवालों के जवाब
    फिर भी कुछ ढूंढेंगे अह्बाब मेरी आँखों में


    कोई आया ना बचाने मुझे मैं बेबस था
    थी फ़क़त अश्कों की अहज़ाब मेरी आँखों में


    मुज़्तरिब होता हूं पर लब ही नहीं खुलते हैं
    और बिखर जाता है हर ख़्वाब मेरी आँखों में


    अपनी उम्मीदों की ये जोत जलाए रखना
    हैं ’शेफ़ा’ जीने के असबाब मेरी आँखों में
    laazwaab ,hum to kuchh kahne ke kabil hi nahi hai ,magar dil ko chhoo gayi ,mujhe bhi ye mukammal gazal lagi ,beautiful

    जवाब देंहटाएं
  8. मैं ने गर दे भी दिए सारे सवालों के जवाब
    फिर भी कुछ ढूंढेंगे अह्बाब मेरी आँखों में


    kya baat hai......madam...ek ek alfaaz laajawab!!!!!

    padhkar maza aa gaya

    जवाब देंहटाएं
  9. तो........
    मुहतिरमा इस्मत ज़ैदी की क़लम से निकला
    एक और जादू,,, एक और कमाल .....

    "मुज़्तरिब होता हूं पर लब ही नहीं खुलते हैं
    और बिखर जाता है हर ख़्वाब मेरी आँखों में"

    बेबसी , मजबूरी , और बेकली के आलम और
    इंसान के मन की कशमकश को लफ़्ज़ों में
    ऐसी आसानी से बयान कर पाना....
    कमाल ही तो है

    और
    ये शेर.....
    "मैं ने गर दे भी दिए सारे सवालों के जवाब
    फिर भी कुछ ढूंढेंगे अह्बाब मेरी आँखों में..."

    किसी भी तरह के तजस्सुस और अंदेशे में इक
    अजीब-सा रिश्ता क़ाइम करता हुआ
    लाजवाब , कामयाब और शानदार शेर ...
    इंसानी फ़ित्रत को तफ़्सील से समझाता हुआ ये शेर खुद अपने आप को पढ़वा रहा है...

    और खुलासा ये कि आस का दामन थामे रहना ही सुकून बख्शता है यानी ये शेर ....

    "अपनी उम्मीदों के ये दीप जलाए रखना
    है 'शेफा' जीने के असबाब मेरी आँखों में.."

    ज़बान-औ-बयान और मआनि-औ-मतालिब के एतबार से ये ग़ज़ल
    आपकी कुव्वत-ए-फ़िक्र
    व् कुहना मशकी की दलील है

    मुबारकबाद .

    जवाब देंहटाएं
  10. इस्मत जी !
    मैं ग़ज़ल के बारे कुछ भी नहीं जानता ! मगर आम आदमी के रूप में यह एक बेहतरीन ग़ज़ल है !
    शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  11. मैं ने गर दे भी दिए सारे सवालों के जवाब
    फिर भी कुछ ढूंढेंगे अह्बाब मेरी आँखों में
    ..behatariin sher. badhai.

    जवाब देंहटाएं
  12. मुज़्तरिब होता हूं पर लब ही नहीं खुलते हैं
    और बिखर जाता है हर ख़्वाब मेरी आँखों में

    इंसान के मन की जद्दो-जेहद को बाखूबी उतरा है आपने ... सच में कुछ ख्वाब ऐसे ही टूट जाते हैं ...
    बहुत ही लाजवाब शेर हैं इस पूरी ग़ज़ल में ...

    जवाब देंहटाएं
  13. आपकी ग़ज़लें पढ़ता हूँ तो अपनी तुच्छता का बोध होता है। खामखा इतराता रहता हूं अपने लिखे शेरों पर...और "मुज़्तरिब होता हूं पर लब ही नहीं खुलते हैं/ और बिखर जाता है हर ख़्वाब मेरी आँखों में" जैसे शेर मुझे लाजवाब कर जाते हैं, मेरे इतराने को धता बताते हुये।

    god bless u...keep it up!

    जवाब देंहटाएं
  14. पढकर जो महसूस होता है उसे कहना आसान नहीं इसीलिए "बहुत खूब" से काम चला लेते हैं ।

    मुज़्तरिब होता हूं पर लब ही नहीं खुलते हैं
    और बिखर जाता है हर ख़्वाब मेरी आँखों में

    जवाब देंहटाएं
  15. मुज़्तरिब होता हूं पर लब ही नहीं खुलते हैं
    और बिखर जाता है हर ख़्वाब मेरी आँखों में
    वाह जी वाह क्या मुकम्मल फ़रमाया है आपने ..........रदीफ़-काफिया सब कुछ बेमिसाल -बेनजीर ! शुक्रिया !

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत बढ़िया और शानदार ग़ज़ल लिखा है आपने जो काबिले तारीफ़ है! इस उम्दा ग़ज़ल के लिए बधाइयाँ!

    जवाब देंहटाएं
  17. मैं ने गर दे भी दिए सारे सवालों के जवाब
    फिर भी कुछ ढूंढेंगे अह्बाब मेरी आँखों में


    soch rahe hain...
    is she'r mein aisi kyaa baat hai...??

    ye itnaa khoobsoorat kyun hai...?

    जवाब देंहटाएं
  18. Aapke is blog par pahlee baar aayaa
    hoon.Aapkee gazal padhkar bahut
    achchha lagaa hai.Sabhee ashaar ek
    se badh kar ek hain.Mubaarak
    wwww.gavaksh.blogspot.com par
    meree kripya gazalen padhiyega.

    जवाब देंहटाएं
  19. वाह , दिले नादाँ की तड़प हम समझ सकते हैं ....और वो ब्लॉग पर लिखा ...जमीर बचाए रखना .....तो फिर चोटों से भी बचाए रखना ........

    जवाब देंहटाएं
  20. AAP BAHUT SHANDAR LIKHTY HAI..AAP KI PRASHANSA TO BAHUT PAHALE SE SUNATI CHALY AA RAHI HOO..

    जवाब देंहटाएं
  21. अपनी उम्मीदों की ये जोत जलाए रखना
    हैं ’शेफ़ा’ जीने के असबाब मेरी आँखों में

    bahut shaandaar gazal ..

    ye sher khas pasand aaya

    जवाब देंहटाएं
  22. some really heart touching lines. it feels great to get an opportunity to read something so meaningful and artistic at the same time but to find it unanimously appreciated is even better. congratulations!!

    जवाब देंहटाएं
  23. मैं ने गर दे भी दिए सारे सवालों के जवाब
    फिर भी कुछ ढूंढेंगे अह्बाब मेरी आँखों में

    सुभान अल्लाह...जोरे कलम और जियादा
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  24. कुछ शब्दों के मायने नहीं पता थे। अर्थ से मिलाकर पढ़ा तो बहुत बहुत अच्छे लगे शेर। गौतम राजरिशी की टिप्पणी बहुत अच्छी लगी। ये वाला शेर बहुत उम्दा लगा:

    मुज़्तरिब होता हूं पर लब ही नहीं खुलते हैं
    और बिखर जाता है हर ख़्वाब मेरी आँखों में

    इसके इस तरह से अपने लिये याद कर लेते हैं-

    बेचैन होता हूं पर होंठ ही नहीं खुलते हैं
    और बिखर जाता है हर ख़्वाब मेरी आँखों में

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत ही अच्छा लिखा है। इसी बहाने कई शब्दों के अर्थ समझ में आ गये।

    जवाब देंहटाएं

ख़ैरख़्वाहों के मुख़्लिस मशवरों का हमेशा इस्तक़्बाल है
शुक्रिया