मेरे ब्लॉग परिवार के सदस्य

मंगलवार, 21 अगस्त 2012

ग़ज़ल

पंकज जी के ब्लॉग पर पोस्ट की गई एक पुरानी ग़ज़ल पेश ए ख़िदमत है 

..........अभी तक गाँव में 
________________________

गोरियाँ पनघट पे जाती हैं, अभी तक गाँव में 
प्रीत की राहों के राही हैं, अभी तक गाँव में
*****
पायलों से सुर मिलाती वो खनकती चूड़ियाँ
लोक धुन पर गुनगुनाती हैं, अभी तक गाँव में
*****
पक्षियों की चहचहाहट ,सुब्ह की ठंडी हवा
चुनरियाँ खेतों की धानी हैं, अभी तक गाँव में 
*****
झोपड़ी, खलिहान, पनघट, बाग़ में बिखरे हुए
याद के कुछ फूल बासी हैं, अभी तक गाँव में 
*****
छोड़ आए थे जिन्हें तुम गाँव के बरगद तले
झील सी आँखें वो प्यासी हैं, अभी तक गाँव में 
*****
क्या बुज़ुर्गों का है दर्जा? मान क्या सम्मान क्या?
माँएं बच्चों को सिखाती हैं, अभी तक गाँव में 
*****
भूल कर भी अपनी मिट्टी को न भूलेगी ’शेफ़ा’
कुछ जड़ें गहरी समाई हैं, अभी तक गाँव में 
******************************************
****************************** 
*****************


42 टिप्‍पणियां:

  1. वाह ... गाँव की यादें ताज़ा हो गईं ... जहाँ आज भी भोलापन ताज़ा है ... लोग धुन बजती है ...
    हर शेर वापस लौटाता है बचपन में ...

    जवाब देंहटाएं
  2. दिल को सुकून-ए-ठंडक महसूस हुई,

    आकर, आपकी इस ग़ज़ल की, कोमल सी छाँव में...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप को सुकून मिला मेरे लिये यही बहुत है,,शुक्रिया

      हटाएं
  3. वाह... सादगी के साथ मन मोहने वाली ग़ज़ल

    जवाब देंहटाएं
  4. क्या बुज़ुर्गों का है दर्जा? मान क्या सम्मान क्या?
    माँएं बच्चों को सिखाती हैं, अभी तक गाँव में

    इस्मत, तुम्हारी ग़ज़ल पर बहुत कुछ कहने का मन नहीं होता...पढ़ती हूँ, फिर गुनती हूँ, और फिर गुनगुनाने लगाती हूँ...अजब हाल है :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तुम्हारी टिप्पणियाँ मुझे बहुत ख़ुशी देती हैं

      हटाएं
  5. वैसे डॉ.गायत्री के कमेन्ट को ही मेरा भी माना जाए :)

    जवाब देंहटाएं
  6. भूल कर भी अपनी मिट्टी को न भूलेगी ’शेफ़ा’
    कुछ जड़ें गहरी समाई हैं, अभी तक गाँव में .... मेरी ईदी शेफ़ा .... ईद मुबारक

    जवाब देंहटाएं
  7. आपने तो सब कुछ याद दिला दिया . पायल और चूड़ियों की खनकार , कजरी और लोकगीतों की कर्णप्रिय धुनें . आपकी ये ग़ज़ल रहते - रूह (ठंडा तेल नहीं ) है .

    जवाब देंहटाएं
  8. भटके और जिए कहीं भी मगर
    ख़ाक होना है मुझे अपने गाँव में...

    सुन्दर......

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  9. bachpan ki atkhelyaan hai, peepal ki chhaon hai
    aapki post padh ke sab yaad aa gaya jo ab tak hai gaon me

    जवाब देंहटाएं
  10. पक्षियों की चहचहाहट ,सुब्ह की ठंडी हवा
    चुनरियाँ खेतों की धानी हैं, अभी तक गाँव में

    झोपड़ी, खलिहान, पनघट, बाग़ में बिखरे हुए
    याद के कुछ फूल बासी हैं, अभी तक गाँव में.

    ---आज के दौर में जब शहरीकरण का अजगर ग्रामीण संस्कृति को निगलता जा रहा है. भारतीय समाज के मूल्यों और जीवन शैली को याद दिलाने वाली यह ग़ज़ल बहुत अहमियत रखती है. ऐसी रचनाओं का स्वागत किया जाना चाहिए. मेरी बधाई स्वीकार करें.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत शुक्रिया मेरी रचना को पसन्द करने और गाँव से मेरे जुड़ाव को समझने के लिये

      हटाएं
  11. आज आपकी महफ़िल में हम आए तो यूं लगा,
    जैसे कि लौट आये हों हम अपने गाँव में.
    खुशबू जुबां में, सोंधापन मिट्टी में है बसा,
    माता की गोद जैसा लगा, अपने गाँव में.
    /
    बेहतरीन गज़ल!!!

    जवाब देंहटाएं
  12. झोपड़ी, खलिहान, पनघट, बाग़ में बिखरे हुए
    याद के कुछ फूल बासी हैं, अभी तक गाँव में
    वाह...
    छोड़ आए थे जिन्हें तुम गाँव के बरगद तले
    झील सी आँखें वो प्यासी हैं, अभी तक गाँव में
    शानदार...
    क्या बुज़ुर्गों का है दर्जा? मान क्या सम्मान क्या?
    माँएं बच्चों को सिखाती हैं, अभी तक गाँव में
    हर शेर लाजवाब है इस्मत साहिबा, मुबारकबाद
    ईद की मुबारकबाद भी कुबूल फ़रमाएं.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप को भी ईद मुबारक हो शाहिद साहब
      बहुत बहुत शुक्रिया,ग़ज़ल आप को पसंद आई, ज़र्रानवाज़ी है जनाब !!

      हटाएं
  13. 'कुछ जड़ें गहरी समाई हैं, अभी तक गाँव में .' बेहतरीन है ! बुजुर्गों की फिक्र बार-बार बोलती है तुम्हारी रचनाओं में .. वह संस्कार, वह तहजीब जो तुम्हें विरासत में मिली है अपने घर से और अब्बा से, उसे तो शब्द मिलेंगे ही तुम्हारी कलम से ! खूब लिखो और आबाद रहो !
    ससेंह--आ.व. ओझा.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत शुक्रिया आनंद भैया
      बस अपना आशीर्वाद बनाए रखें

      हटाएं
  14. छोड़ आए थे जिन्हें तुम गाँव के बरगद तले
    झील सी आँखें वो प्यासी हैं, अभी तक गाँव में

    बहुत सुंदर ...सादगी और सहजता गांव की ...!!

    जवाब देंहटाएं
  15. क्या बुज़ुर्गों का है दर्जा? मान क्या सम्मान क्या?
    माँएं बच्चों को सिखाती हैं, अभी तक गाँव में

    बहुत खूबसूरत ग़ज़ल

    जवाब देंहटाएं
  16. बढ़िया ग़ज़ल.सभी शेर लाजवाब.

    जवाब देंहटाएं
  17. गज़ल का हर अश'आर बेहतरीन. गाँव की सोंधी महक साँसों में भर गया.

    छोड़ आए थे जिन्हें तुम गाँव के बरगद तले
    झील सी आँखें वो प्यासी हैं, अभी तक गाँव में

    ये दो पंक्तियाँ उन दो आँखों की तरह न जाने क्ब तक जेहन में छाई रहेंगी

    जवाब देंहटाएं

ख़ैरख़्वाहों के मुख़्लिस मशवरों का हमेशा इस्तक़्बाल है
शुक्रिया