अब के कुछ ऐसे यहाँ टूट के बरसा पानी
ले गया साथ में बस्ती भी ये बहता पानी
मेरी आंखों के हर इक ख्वाब ने दम तोड़ दिया
उन की ताबीर को दो लम्हा न ठहरा पानी
चंद बूँदें भी नहीं प्यास बुझाने के लिए
यूँ तो ताहद्दे नज़र सिर्फ़ है बहता पानी
अब जमीं है न ये बिस्तर है कहाँ पर बैठें
हम दरख्तों पे हैं और पैरों को छूता पानी
हर जगह तैरती बचपन की मेरी यादें हैं
मेरा संदूक बहा ले गया बढ़ता पानी
आज सैलाब बहा ले गया जाने क्या क्या
सारी uम्मीद खत्म करके ही उतरा पानी
जब ये उतरा है तो बीमारियाँ फैलाएगा
अब तलक सुनते थे है जान बचाता पानी
जब ये एहसास हुआ ज़ख्म लगा दिल पे शिफा
अब लहू हो गया सस्ता प है महंगा पानी
चंद बूँदें भी नहीं प्यास बुझाने के लिए
जवाब देंहटाएंयूँ तो ताहद्दे नज़र सिर्फ़ है बहता पानी
बहुत्सुन्दर , सार्थक और सामयिक गज़ल, अपने आप में कई अर्थ समेटे हुए. ब्लौग जगत में आपका तहेदिल से स्वागत है. बस ऐसे ही लिखतें रहें.शब्द पुष्टिकरण हटा लेंगीं तो टिप्पणीकारों को सुविधा होगी.
क्या खूब बात कही है. अजब इत्तेफाक है कि लगभग इसी विषय पर कभी मैंने भी दो शब्द कहे थे. पढने के लिए यहाँ क्लिक कर सकते हैं: http://www.smartindian.com/am.anurag.htm
जवाब देंहटाएंइस्मत साहिबा,
जवाब देंहटाएं''जब ये उतरा है तो बीमारियाँ फैलाएगा'' मिसरे पर चाहें तो फिर से नज़र कर लीजियेगा. बहरहाल ग़ज़ल में हर पहलू को बयान किया गया है. मुबारकबाद
शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
लिन्क-
1-
http://shahidmirza.blogspot.com/
2-
http://www.shayari.in/shayari/hindi-shayari/
3-
http://www.hindishayari.in/shayari/forumdisplay.php?s=&daysprune=&f=2
waah !!
जवाब देंहटाएंaapke khayaalaat
aur unn meiN bsi sanjeed`gi ko
salaam kehtaa hooN
muflis saahab aadab arz hai,aapne mere kalam par jis sanjeedgi se tanqeed ki hai uske liye bahut bahut shukriya.
जवाब देंहटाएंपहली प्रस्तुती से पढ़ना शुरु कर रहा हूं आपको...
जवाब देंहटाएंबहुत खूब!
"मेरी आंखों के हर इक ख्वाब ने दम तोड़ दिया उन की ताबीर को दो लम्हा न ठहरा पानी "
क्या बात है....
हर जगह तैरती बचपन की मेरी यादें हैं
जवाब देंहटाएंमेरा संदूक बहा ले गया बढ़ता पानी
इस मासूम शेर के लिए आपकी कितनी तारीफ़ करूँ समझ नहीं पा रहा हूँ...देर से ही सही आज आपको पढ़ कर पुरानी सारी कसर निकाल ली है...जब जागो तब सवेरा है...अब आपके ब्लॉग पर नियमित आता रहूँगा...देर से आने के कारण मेरा जो नुक्सान हुआ उसकी भरपाई मुमकिन नहीं...
नीरज
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंसुन्दर। पहली पोस्ट ये थी। ये बाढ़ का बहुत सजीव चित्रण किया है:
जवाब देंहटाएंअब जमीं है न ये बिस्तर है कहाँ पर बैठें
हम दरख्तों पे हैं और पैरों को छूता पानी
हर जगह तैरती बचपन की मेरी यादें हैं
मेरा संदूक बहा ले गया बढ़ता पानी
बहुत शानदार है!
बहुत खूब...
जवाब देंहटाएंहर जगह तैरती बचपन की मेरी यादें हैं
मेरा संदूक बहा ले गया बढ़ता पानी...
बेहतरीन गज़ल...
दाद कबूल फरमाएं.
बेहद सारगर्भित और यथार्थपरक गज़ल.
जवाब देंहटाएंबाढ़ का सजीव चित्रण बहत खूब
जवाब देंहटाएंचंद बूँदें भी नहीं प्यास बुझाने के लिए
जवाब देंहटाएंयूँ तो ताहद्दे नज़र सिर्फ़ है बहता पानी
अब जमीं है न ये बिस्तर है कहाँ पर बैठें
हम दरख्तों पे हैं और पैरों को छूता पानी
बहुत उम्दा गज़ल...
सादर.
सटीक चित्रण, वाह !!!!
जवाब देंहटाएंआज सैलाब बहा ले गया जाने क्या क्या
जवाब देंहटाएंसारी uम्मीद खत्म करके ही उतरा पानी
जब ये उतरा है तो बीमारियाँ फैलाएगा
अब तलक सुनते थे है जान बचाता पानी
बहुत ही सुंदर सच्चाई बयां करती गज़ल ।
पानी पानी है चहुं और पीने लायक कुछ नही ।
बहुत खूब,
जवाब देंहटाएंअदभुत प्रस्तुत किया है, बाढ़ आने से, पानी के उतरने तक के हर एक एहसास को जीवंत कर दिया शब्दों में आपने